नयी दिल्ली। पुराने संसद में लोकसभा में अंतिम दिन कार्यवाही समाप्त होने के बाद सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सांसदों में सेल्फी लेने और फोटो खिंचाने की होड़ मच गयी।
शाम छह बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा की और जैसे ही उन्होंने सदन से प्रस्थान किया। सदस्य बाहर जाने की बजाय, सदन के बीचोबीच आकर एक दूसरे के साथ मोबाइल फोन से फोटो खिंचाने लगे।
इन सांसदों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, द्रमुक के ए राजा, वाईएसआर कांग्रेस के वाई भरत, भाजपा के एस एस आहलूवालिया, अनेक महिला सदस्यों ने कई फोटाे खिंचवायीं। सभी सदस्यों के मन में सदन से बिछड़ने की एक टीस भी झलक रही थी।
[irp cats=”24”]
सांसदों ने ऊपर प्रेस गैलरी में मौजूद पत्रकारों के अनुरोध पर उनकी तस्वीरें भी खींचीं।