Saturday, November 23, 2024

ममता बनर्जी को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान,बोले-‘ममता बनर्जी INDI गठबंधन के साथ नहीं, ये अंदर की बात है’,

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग इस बाबत आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है। सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिए हैं और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की जाने लगी है। एक तरफ जहां भाजपा नीत एनडीए एक के बाद एक नए दलों के साथ गठबंधन करने में लगी हुई है।
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि INDIA गठबंधन की ओर से बार-बार यह कहा गया है कि अगर भाजपा से मुकाबला करना है तो INDIA गठबंधन के तहत एकजुट होकर हम यह कर सकते हैं। पहले हमने देखा था कि बिहार-बंगाल की पार्टियां इसे लेकर एकजुट भी हुई थीं। ममता बनर्जी ने तो राहुल गांधी को अपना नेता भी मान लिया था लेकिन इसके बाद क्या हुआ यह उनसे पूछना चाहिए। अंदर की बात क्या है यह पता नहीं, शायद इसके पीछे कोई दूसरा राज़ हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की तरफ से इंडी गठबंधन के घटक दलो से गुहार लगाई गई है कि भाजपा के खिलाफ लामबंद होकर, भाजपा से टकराने की अगर मंशा है तो इंडी गठबंधन के जरिए हम भाजपा को हरा सकते हैं। हमारी पार्टी की तरफ से एक बार नहीं 100 बार टीएमसी पार्टी को शामिल होने के लिए बोला गया। अंदर की बात क्या है पता नहीं। जिस पार्टी ने इंडी गठबंधन बनने के बाद उनके नामकरण को लेकर श्रेय ले रहे थे, कि मैंने ही इंडी नाम रखा है। वही इंडी गठबंधन से भाग गईं। अंदर की बात को ढूंढना पड़ेगा।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय