मेरठ। बीमार मां के लिए बेटा पैसों के लिए दर-दर भटक रहा था। लेकिन उसे मदद की जगह मिली मौत की सुपारी। 22 वर्षीय युवक ने 20 हजार रुपये की मांग की थी, लेकिन उसे 1 लाख रुपये की पेशकश के साथ एक हत्या की सुपारी दी गई। इस तरह वह एक कॉन्ट्रेक्ट किलर बन गया।
मुजफ्फरनगर में ईंट भट्टे की जर्जर दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, 2 मजदूरों की मौत, दो घायल
थाना जानी क्षेत्र में अम्बेडकर भवन के पास दिनदहाड़े किशोरी लाल की गोली मारकर की गई हत्या के पीछे की यह कहानी जितनी दर्दनाक है, उतनी ही चौंकाने वाली भी। हत्या की स्क्रिप्ट ऐसे हुई तैयार गुलशन पुत्र अंकुर(निवासी ताजपुर, खतौली, मुजफ्फरनगर) को चार दिन तक टारगेट की रैकी कराई गई। हुलिया समझाया गया, आने-जाने का टाइम नोट कराया गया और फिर थमा दी गई एक पिस्टल और पांच कारतूस।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
जिस दिन किशोरीलाल अम्बेडकर भवन पहुंचा, गुलशन ने टॉयलेट के पास मौका पाकर सिर में गोली मार दी और पीछे की दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस की डिजिटल नज़र और तेज़ी से पूरा हत्याकांड का राज खुल गया। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल ट्रैकिंग और जमीनी खुफिया तंत्र के सहारे मेरठ पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस ब्लाइंड मर्डर का पूरा खुलासा कर दिया। गिरफ्तार हुआ गुलशन न सिर्फ वारदात में शामिल निकला, बल्कि उसके पास से मिला: 32 बोर की पिस्टल 4 जिंदा कारतूस (7.65 KF) सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन (घटना में प्रयुक्त) गुलशन ने कबूला अपराध “मां बीमार थी, बहुत मजबूर था। इन्होंने कहा – एक काम कर दो, 1 लाख देंगे। मैं मान गया। लेकिन आज पछता रहा हूं।