गाजियाबाद। देशभर में हाईराइज बिल्डिंगों की बालकनियों से लगातार हो रहे हादसों को गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में एक दर्दनाक घटना सामने आई थी, जहां बालकनी से गिरा गमला नीचे खेल रहे एक मासूम की मौत का कारण बना। इस घटना ने पूरे देश का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर खींचा है।
मुजफ्फरनगर में ईंट भट्टे की जर्जर दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, 2 मजदूरों की मौत, दो घायल
इसी तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के उद्देश्य से गाजियाबाद प्रशासन ने जिले की सभी हाईराइज सोसाइटीज में बालकनी सुरक्षा के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। अपर जिलाधिकारी (नगर) गंभीर सिंह की ओर से यह आदेश जारी किया गया है।
मुज़फ्फरनगर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत
AOA (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) और RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) को आदेश दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से सभी निवासियों से बालकनी में रखे भारी गमलों को हटवाएं। ऐसे गमले तेज हवा या पक्षियों की हलचल से गिर सकते हैं और गंभीर दुर्घटनाएं हो सकती हैं। दीवारों पर लगे एयर कंडीशनर की आउटर यूनिट्स को मजबूती से और सुरक्षात्मक तरीके से फिक्स कराने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वे ढीली होकर गिर न सकें। बालकनी की रेलिंग में यदि अधिक गैप है तो उसका निरीक्षण कर उसे सुरक्षित कराया जाए। बच्चों के गिरने की संभावना को देखते हुए यह आवश्यक कदम बताया गया है।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में दबंगों का आतंक, लोहे की रॉड से युवक की पिटाई, पुलिस बैरियर लगाकर कैंटर रोका
अपर जिलाधिकारी गंभीर सिंह ने कहा कि गाजियाबाद की सभी हाउसिंग सोसाइटीज के AOA और RWA को यह सुनिश्चित करना होगा कि बालकनियों की सुरक्षा में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। हमारा उद्देश्य है कि भविष्य में इस तरह की कोई दुखद घटना न हो।”
प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे खुद भी सतर्क रहें और बालकनियों की सुरक्षा को लेकर जिम्मेदारी दिखाएं। छोटी सी लापरवाही किसी की जान ले सकती है।