Monday, April 21, 2025

Saif Ali Khan के घर चोरी की घटना पर सस्पेंस बरकरार, CCTV ने बढ़ाई पुलिस की सिरदर्दी!

 

 

मुंबई। सैफ अली खान पर उनके घर में हुए चाकू हमले के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। अब तक की जांच के मुताबिक, घटना से दो घंटे पहले के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, लेकिन घर के अंदर किसी भी व्यक्ति को आते हुए नहीं देखा गया। पुलिस को शक है कि हमलावर पहले से ही बिल्डिंग और घर के अंदर मौजूद था।

 

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश

नौकरानी पर शक
पुलिस को शुरुआती जांच में सैफ अली खान की नौकरानी पर भी शक हो रहा है। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि नौकरानी ने चोर को घर में एंट्री दिलवाई हो। इसके साथ ही यह भी शक है कि हमलावर पहले से सैफ के घर में मौजूद था। इन तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अपनी जांच कर रही है।

 

मुजफ्फरनगर में गोल मार्केट से हटाया गया अतिक्रमण,दुकानदारों ने किया विरोध, ईओ को सौंप दी चाबी

सीसीटीवी फुटेज और कर्मचारियों की जांच
पुलिस अब सैफ अली खान की बिल्डिंग के अन्य फ्लैट्स के कर्मचारियों और आसपास के इमारतों के सफाई कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। पुलिस सैफ के घर और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि हमलावर की पहचान हो सके।

 

मुज़फ्फरनगर में ‘अफसर’ चलवा रहे है ‘देह व्यापार’, क्रांति सेना ने स्पा सेंटरों पर रोक लगाने की दी चेतावनी

घटना की पुष्टि
मुंबई पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है और एक आधिकारिक बयान जारी किया है। मुंबई ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने कहा कि सैफ अली खान को हमले के बाद लीलावती अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनका इलाज किया गया। इस समय सैफ की हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली है और बांद्रा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :  अररिया में दर्दनाक सड़क हादसा: शादी समारोह में जा रही बस ट्रक से टकराई, चार रेफर, 21 घायल

 

 

करीना कपूर और बच्चों की सुरक्षा
करीना कपूर और उनके बच्चे तैमूर और जेह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस हमले के समय वे घर में मौजूद नहीं थे। पुलिस ने जल्द ही हमलावरों की पहचान करने का आश्वासन दिया है और मामले की जांच तेज कर दी है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय