Monday, April 28, 2025

मुज़फ़्फ़रनगर में रोडवेज के 10 चालकों व 6 परिचालकों की संविदा समाप्त, ड्यूटी पर कर रहे थे लापरवाही

मुजफ्फरनगर। परिवहन निगम की बसों के दस चालक व छह परिचालकों को ड्यूटी न करने के चलते उनकी संविदा समाप्त कर दी गई। अन्य बसों के चालक व परिचालक को भी ड्यूटी के प्रति गंभीरता बरतने के लिए सचेत किया गया हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भुवनेश्वर कुमार ने शुक्रवार की शाम को विभागीय कार्यालय के सभी कर्मचारियों की बैठक ली।

इसमें ड्यूूटी पर न आने वाले संविदा कर्मचारियों की संविदा समाप्त करने का निर्णय लिया गया। इसी के तहत परिचालक पुष्पेंद्र पाल, वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, राजीव कुमार, महक सिंह, अरविंद यादव और चालक अमरेश कुमार, नीरज कुमार, नीरज पंवार, प्रवीण, राहुल कुमार, रमेश, चंद्रशेखर, यशवीर सिंह, चंद्रवीर सिंह व सुनील कुमार की संविदा शनिवार से समाप्त कर दी गई।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि जिन कर्मचारियों की संविदा समाप्त की है, उनमें ज्यादातर जनवरी, फरवरी व मार्च माह से ड्यूटी पर नहीं आ रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा हैं कि आरोपी कर्मचारियों की निगम की ड्यूटी में कोई रूचि नहीं हैं और वह सभी अन्य किसी रोजगार में लगे हैं। कार्रवाई के बारे में विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे दी हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय