Sunday, February 23, 2025

निकाय चुनाव के लिए 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम, बीएलओ बांटेंगे मतदाता पर्ची

मेरठ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मेरठ में नगर निकाय चुनाव निर्वाचन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि बीएलओ हर घर पर वोटर पर्ची पहुंचाने का कार्य जल्द निपटाए। मेरठ में नगर निकाय चुनाव के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। जो कि 24 घंटे 13 मई तक कार्य करेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु रूटचार्ट, कम्युनिकेशन प्लान एवं अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में हुई नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु रूटचार्ट/कम्युनिकेशन प्लान एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि रूटचार्ट बनाकर अतिशीघ्र दिया जाना सुनिश्चित करें। पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, एम्बुलेन्स, प्रकाश तथा अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लिया जाये तथा बसो को इस तरह लगाया जाए कि मतदान कार्मिकों को उन्हें ढूढने में कोई परेशानी न हो।

उन्होंने वोटर पर्ची को बांटने का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। ऐसे मतदान केन्द्र जहां स्टेटिक मजिस्ट्रेट की आवश्यकता है उन मतदान केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की डयूटी लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग तथा वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए। ऐसे मतदान केन्द्र जहां बाउन्ड्री वॉल नहीं है वहां बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पोलिंग पार्टियो के रवाना होने से लेकर मतगणना तक की सभी तैयारियां की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट जागृति अवस्थी, अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यापति सुल्तान अहमद सिद्दीकी, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव, एसडीएम सरधना, सीएमओ डा0 अखिलेश मोहन सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय