Tuesday, January 7, 2025

भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने रिश्वत लेते दरोगा को किया गिरफ्तार ,गबन की चार्जशीट लगवाने के लिए मांग रहा था रिश्वत

झांसी। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने मंगलवार को गरौठा थाना में तैनात दरोगा को गिरफ्तार किया है। वह एक मुकदमे में चार्जशीट लगाने की एवज में पीड़ित से 30 हजार रुपये रिश्वत मांगा रहा था।

छोटेलाल निषाद ने मोतीकटरा में हुए घोटाले में ग्राम प्रधान, पंचायत सेकेट्री आदि के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें चार्जशीट लग चुकी थी, लेकिन छोटेलाल उससे संतुष्ट नहीं हुआ और उसने कोर्ट के आदेश से केस को फिर से खुलवाया। इस केस की विवेचना गरौठा में तैनात दरोगा बृजेश कुमार कर रहे थे।

आरोप है कि बृजेश कुमार छोटेलाल से चार्जशीट की एवज में 30 हजार रुपयों की मांग कर रहे थे। मामला पांच हजार में तय हो गया। इस बीच छोटेलाल ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से कर दी।

मंगलवार को गरौठा थाना के पास चाय की दुकान पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम के निरीक्षक अम्बरीश यादव के नेतृत्व में योजना बनायी गई। इसके तहत शिकायतकर्ता से दरोगा को बुलवाया। दरोगा बृजेश कुमार वहां पहुंचा और छोटेलाल से पांच हजार रुपये लिए।

इसी दौरान टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया और उसके पास से रिश्वत में लिए गए पांच हजार रुपये बरामद कर लिए। बाद में उसे गिरफ्तार कर नवाबाद थाना लाया गया, जहां से कार्रवाई कर लखनऊ भेजने की तैयारी की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!