देवबंद। तीन अलग-अलग मामलों में अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट परविंद्र सिंह की अदालत ने तीन लोगों को सजा सुनाई है। साथ ही अर्थदंड से भी दंडित किया है। अभियोजन अधिकारी मोहम्मद अहमद ने बताया कि वर्ष-2020 में अनस उर्फ इनाम ने ट्यूबवैल खुर्द बुर्द करते हुए कीमती सामान चोरी किया था।
इस मामले में पुलिस ग्रामीण सुबोध की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए बागपत से चोरी का सामान बरामद किया था। इस मामले में अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार कर लेने पर न्यायालय ने तीन वर्ष के साधारण कारावास एवं दो हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। वहीं, एक अन्य मामले में अपना फैसला सुनाते हुए अपर मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट परविंद्र सिंह ने अवैध हथियार रखने के आरोप में गांव रणखंडी निवासी लक्ष्मण को एक वर्ष एक माह 15 दिन की सजा सुनाई है।
साथ ही एक हज़ार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है। इसके अलावा गांव चंदेना कोली निवासी जिले सिंह के यहां हुई चोरी के मामले में गांव के ही अभियुक्त भूरा उर्फ कृष्णा को जुर्म स्वीकृति के आधार पर सजा सुनाई गई है।