बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की थाना नगीना देहात पुलिस और लुटेरों के बीच हुई मुठभेड में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक तंमचा, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा और घटना में प्रयुक्त एक बुलेरो पिकअप गाड़ी भी बरामद हुई है। दोनों बदमाशों पर हत्या के प्रयास और लूट के मामले दर्ज थे।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर कोटद्वार रोड पर चेकिंग के दौरान नगीना देहात थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रायपुर कोटद्वार रोड स्थित बंद पड़ी आटा मिल के पास बदमाश लूट और चोरी की योजना बना रहे हैं। तत्काल सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस दल पर जानलेवा फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी गुलजार और सोनू बिहारी को गिरफ्तार कर लिया। नगीना देहात थाना पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।