नोएडा। थाना बीटा-2 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ अज्ञात साइबर ठगों ने घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर उन्हें एक वेबसाइट के माध्यम से अपने जाल में फंसाया तथा उससे 4 लाख 47 हजार 701 रुपए ठग लिया।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अरुण कुमार पाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 28 मई को व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें एक मैसेज आया। मैसेज करने वालों ने कहा कि कुछ पैसे इन्वेस्ट करके घर बैठे मोटी रकम कमा सकते हैं। इसके बाद ठगों ने उसे एक टेलीग्राम ऐप से जोड़ा, तथा वीडियो लाइक करने का टास्क दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती दिनों में आरोपियों ने उन्हें कुछ फायदा पहुंचाया, बाद में ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर अपने खाते में 4,47,701 रूपए डलवा लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि बाद में आरोपियों ने पीड़ित की रकम हड़प ली। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।