Saturday, May 11, 2024

डॉ अम्बेडकर के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाला नेता गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल

मुज़फ्फर नगर लोकसभा सीट से आप किसे सांसद चुनना चाहते हैं |

नई दिल्ली। तेलंगाना में एक दलित नेता ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दलित नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें दलित नेता ने कहा है कि अगर डॉक्टर अंबेडकर आज जिंदा रहे होते तो मैं उन्हें मार देता।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे तेलंगाना में राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक एवं दलित नेता हमारा प्रसाद का होना बताया जा रहा है। तेलंगाना के दलित नेता ने कुछ दिनों पहले ही यह वीडियो बनाकर जारी किया था। इसमें हमारा प्रसाद ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की रियल इन हिंदूज्म किताब को दिखाया गया है।

वीडियो में हमारा प्रसाद डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के खिलाफ कई आपत्तिजनक बातें हुए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिंदा रहे होते तो मैं उन्हें उसी तरह मार देता जिस तरह गांधी जी को गोडसे ने मारा था। इसी वीडियो में हमारा प्रसाद ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का भी आरोप लगाया है।

शिकायत दर्ज हुई, आरोपी गिरफ्तार

डॉ. अंबेडकर पर विवादित बयान देने वाले दलित नेता के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी के प्रमुख आरएस प्रवीण कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ 153A और 505(2) के तहत एफआईआर दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,237FansLike
5,309FollowersFollow
47,101SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय