Sunday, June 16, 2024

दारूल उलूम के छात्र ने सोशल मीडिया पर पुलवामा अटैक दोबारा होगा शीर्षक से डाली पोस्ट, गिरफ्तार

देवबंद (सहारनपुर)। देवबंदी मसलक की इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम का हदीस का छात्र मौ. तलहा पुत्र मो. अब्दुल ने आज सोशल मीडिया पुलवामा अटैक दोबारा होगा शीर्षक से एक पोस्ट डाली थी।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने इस राष्ट्रविरोधी एवं घोर आपत्तिजनक पोस्ट का संज्ञान लेते हुए देवबंद पुलिस को कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस ने इस छात्र के खिलाफ 295ए/153बी/502 (2) आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। देवबंद पुलिस ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित फ्लाईओवर के पिलर नंबर 99 के पास से आज इस छात्र को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया ने देर शाम जानकारी दी कि देवबंद प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह, निरीक्षक धर्मेंद्र गौतम की टीम ने छात्र को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। उसके पास से मोबाइल, आपत्तिजनक पोस्ट और ट्यूटर एकाउंट पर किए गए मैसेज के स्क्रीनशॉट, पाकिट डायरी बरामद की है। जिनकों फोरंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
ध्यान रहे सोशल मीडिया पर दारूल उलूम के छात्र मोहम्मद तलहा की इस घोर आपत्तिजनक पोस्ट से सनसनी फैल गई। यह छात्र झारखंड के जमशेदपुर के मोहल्ला मिल्लत नगर थाना कपाली सरायकेला का रहने वाला है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय