शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में तेज रफ्तार रोडवेज बस का कहर देखने को मिला है। जहाँ अत्यधिक तेजी से जा रही एक रोडवेज बस ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को पुलिस द्वारा अस्पताल में लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने एक युवक को मृतक घोषित कर दिया और दूसरे युवक को गंभीर हालत के चलते हैं हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वहीं घटना के बाद रोडवेज बस चालक बस को मौके से छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है और साथ ही युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिसके साथ भेदभाव, अत्याचार व अधिकारों का हनन, समाजवादी पार्टी उसके साथ: हरेंद्र मलिक
शहर कोतवाली क्षेत्र के बलवा चौराहे का है। जहाँ बेहद तेज रफ्तार से आ रही एक रोडवेज बस ने बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार होने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा होती देख बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को तत्काल प्रभाव से सीएचसी शामली में पहुंचा।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
जहाँ चिकित्सको ने एक युवक को मृतक घोषित कर दिया। जबकि दूसरे युवक को हायर सेंटर के लिए गंभीर हालत में रेफर कर दिया। पुलिस की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम मोनू निवासी गांव मुंडभर जिला मुजफ्फरनगर है। जो अपने किसी मित्र से मिलने के लिए शामली के गांव कुडाना में बाइक पर सवार होकर अपने गांव के ही अन्य युवक आया था।
वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की करवाई शुरू कर दी है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।