नोएडा। दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता की हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगा है। इस मामले में थाना जारचा में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी है। इसके अलावा दो युवकों ने मानसिक तनाव में आकर अपने-अपने घर पर एक ने जहरीला पदार्थ खाकर तथा दूसरे ने पंखे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में शराब के ठेके पर लाखों की चोरी, सीसीटीवी कैमरे भी उतारकर ले गए चोर
थाना जारचा के प्रभारी ने बताया की तनबीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी नेहा की शादी 8 मार्च 2024 को निशांत निवासी ग्राम कालौंदा के साथ हुई थी। पीड़ित के अनुसार उन्होंने दान दहेज में 15 लाख रुपए खर्च किए थे। इसके बावजूद भी उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोग संतुष्ट नहीं थे। ये लोग उसके साथ आए दिन दहेज के लिए मारपीट करते थे। पीड़ित के अनुसार 30 जनवरी वर्ष 2025 को उसकी बेटी ने ऑपरेशन से लड़के को जन्म दिया। बेटे के जन्म के बाद से नेहा के ससुराल पक्ष के लोग उसका उत्पीड़न करने लगे।
मुज़फ्फरनगर में लाखों रूपये की हुई थी सिगरेट चोरी, एक मुख्य आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को किसी व्यक्ति ने सूचना दी कि उसकी बेटी नेहा के ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि आरोपी बेटी के शव का बिना पोस्टमार्टम के ही अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। जब उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने उनके साथ मारपीट कर गाली-गलौज की। पीड़ित के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने अपनी बेटी के पति निशांत, ससुर सत्येंद्र, सास पिंकी, ननद तनु और ज्योति के खिलाफ दहेज हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में किरयाना व्यापारी गया था साली की शादी में, चोरों ने कर दिया घर पर हाथ साफ़
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाला सन्नी चौहान उम्र 27 वर्ष ने गुरूवार को अपने घर पर मानसिक तनाव के चलते सल्फास खा लिया था। अत्यंत गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए नोएडा के सेक्टर-29 स्थित भारद्वाज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान आज सुबह को उसकी मौत हो गई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि सेक्टर-67 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक ट्रांसपोर्ट ऑफिस में काम करने वाले सूरज उम्र 22 वर्ष नामक युवक ने ट्रांसपोर्ट ऑफिस के कार्यालय में ही आज सुबह को पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लग रही है।