नई दिल्ली। दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने धनशोधन के एक मामले में आप के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज करने के दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले का गुरुवार को स्वागत किया है।
भाजपा सांसद ने कहा कि जैन की जमानत को बार-बार नामंजूर करना दर्शाता कि आप ने पूर्व मंत्री को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हो पा रही है क्योंकि जैन इस मामले में मुख्य दोषी हैं।
आगे कहा कि अदालत सबूतों के आधार पर अपना फैसला सुनाती है और आज देश के सामने यह स्पष्ट हो गया है कि जांच एजेंसियां, चाहे सीबीआई हो या ईडी, सभी अच्छी तरह से काम कर रही हैं और उन पर आप के आरोप बिल्कुल निराधार हैं।
उन्होंने आगे दावा किया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भ्रष्ट लोगों से 1,10,000 करोड़ रुपये वसूले गए हैं।