गाजियाबाद के लोनी में सनसनी: एयरफोर्स के रिटायर्ड अधिकारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या
गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई एक हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। लोनी थाना क्षेत्र की अशोक विहार कॉलोनी निवासी और भारतीय वायु सेना से सेवानिवृत्त योगेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
बताया गया है कि योगेश कुमार कुछ माह पूर्व ही भारतीय वायु सेना से असिस्टेंट वारंट ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही लोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी में लेकर जांच शुरू की।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शुरुआती जांच में हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।
देखें पूरा वीडियो...
