नोएडा। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के जनपदों में चोरी की बाइक पर सवार होकर राह चलते लोगों से लूटपाट और झपटमारी करने वाले एक गिरोह के 4 शातिर बदमाशों को आज थाना सेक्टर-58 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए 22 मोबाइल फोन तथा लूटपाट में प्रयुक्त होने वाली चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद ने बताया कि आज थाना सेक्टर-58 पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से मोबाइल फोन स्नैचिंग करने वाले गैंग के 4 शातिर अभियुक्त शमीम पुत्र नियाज मौहम्मद, साजिद पुत्र फखरूद्दीन, सिकन्दर उर्फ मुखिया पुत्र महमूद तथा ईनाम पुत्र नौशाद अली को डी-पार्क सेक्टर-62 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से स्नैचिंग व चोरी के 22 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त 2 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे एक गैंग के रूप में कार्य करते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी कर उनसे ही मोबाइल फोन स्नैचिंग व चोरी की घटना कारित करते हैं। अभियुक्त सिकन्दर उर्फ मुखिया व ईनाम द्वारा स्नैचिंग/चोरी के मोबाइल फोनों के पार्ट्स निकालकर उन्हें करोलबाग दिल्ली में बेच दिया जाता है तथा प्राप्त धनराशि को आपस में बाँट लेते हैं। अभियुक्तों द्वारा बरामद मोबाइल फोन के संबंध में बताया गया कि यह मोबाइल फोन नोएडा, गाजियाबाद व दिल्ली से स्नैचिंग किए थे तथा बरामद मोटरसाइकिलों के संबंध में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इसे दिल्ली से चोरी किया था तथा इन्हीं मोटरसाइकिलों से हमने ये मोबाइल फोन स्नैचिंग कर इकट्ठे किए थे। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग स्थान बदलते रहते हैं जिससे कि पकड़े न जा सकें। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने लूटपाट की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है।
उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में थाना पुलिस ने पीयूष तथा अविनाश को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने एक चोरी की स्कूटी आदि बरामद किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये लोग लूटपाट करने की नीयत से घूम रहे थे।