गुरुग्राम: सिक्योरिटी गार्ड को अभिनेता अनुपम खेर ने गिफ्ट किया स्मार्टफोन
-सोहना क्षेत्र में अनुपम खेर की फिल्म खोसला का घोंसला-2 की चल रही है शूटिंग
गुरुग्राम। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के साथ की पैड मोबाइल फोन से फोटो खिंचवाने गये सिक्योरिटी गार्ड को अनुपम खेर ने स्मार्टफोन गिफ्ट करके उसके साथ उस फोन से फोटो खिंचवाकर उसका सपना पूरा किया है। स्मार्टफोन गिफ्ट पाकर और उससे ली गई तस्वीरों को कोसों दूर बैठे अपने परिवारजनों को भेजकर सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी खुशी का इजहार किया।
इन दिनों सोहना खंड के धुनेला बिरका गांव के पास स्थित सेंट्रल पार्क फ्लावर वैली-3 सोसायटी में खोसला का घोंसल-2 फिल्म की शूटिंग चल रही है।खोसला का घोंसला शीर्षक की पहली फिल्म वर्ष 2006 में बनी थी। उसकी काफी शूटिंग अनुपम खेर ने रोहतक शहर में की थी। अब इसी फिल्म के दूसरे भाग का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म में भोजपुरी अभिनेता एवं सांसद रवि किशन समेत और भी कई कलाकार नजर आएंगें।
अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पौने तीन मिनट का एक वीडियो सांझा किया। वे कोहरे के बीच फिल्म की शूटिंग साइट पर नजर आ रहे हैं। उन्होंने वहां लोगों के बीच अपनी ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को कहा कि धर्मेंद्र जी क्या हाल हैं। कोहरे के बीच आज यहां कुछ दिखाई नहीं दे रहा। बातचीत के बीच अनुपम खेर ने सिक्योरिटी गार्ड धर्मेंद्र से उसका मोबाइल फोन मांगा। धर्मेंद्र के कीपैड वाले मोबाइल को वीडियो में दिखाते हुए अनुपम खेर ने कहा कि इन्होंने मेरे पास आकर कहा था कि फोटो खिंचवानी है। धर्मेंद्र ने कहा कि मेरे पास टच फोन नहीं है। अनुपम खेर ने धर्मेंद्र से कीपैड मोबाइल के बारे में पूछा कि यह मोबाइल कब लिया था। उसने बताया कि छह महीने पहले। फिर अनुपम खेर ने सिक्योरिटी गार्ड धर्मेंद्र से कहा कि-आज मैं आपको एक गिफ्ट दे रहा हूं, देखो इसमें क्या है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
