‘पता नहीं लौटूंगी या नहीं’—नेहा कक्कड़ ने काम और रिश्तों से लिया ब्रेक, फैंस चिंतित
मुंबई। इंडियन आइडल की जज और मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ ने अचानक काम और निजी जीवन से ब्रेक लेने का ऐलान कर अपने फैंस को चौंका दिया है। नेहा कक्कड़ ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वह कुछ समय के लिए जिम्मेदारियों, रिश्तों और प्रोफेशनल काम से दूरी बना रही हैं।
इसके बाद नेहा कक्कड़ ने एक और पोस्ट साझा कर पपाराजी और फैंस से अपील की कि उनकी वीडियो न बनाई जाए। उन्होंने लिखा कि वह चाहती हैं कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए और उन्हें शांति के साथ जीने दिया जाए।
यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब हाल ही में नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ के गाने ‘कैंडी शॉप’ को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना हुई थी। कई यूजर्स ने गाने और उसके डांस स्टेप्स को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसको लेकर नेहा और टोनी दोनों को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।
नेहा कक्कड़ ने महज चार साल की उम्र में धार्मिक आयोजनों में भजन गाकर अपने गायन करियर की शुरुआत की थी। इंडियन आइडल के दूसरे सीजन से उन्हें पहचान मिली। इसके बाद उन्होंने ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘हौली हौली’, ‘मोरनी बनके’ जैसे कई लोकप्रिय गाने दिए। वर्तमान में वह संगीत रियलिटी शोज में जज के रूप में भी नजर आती हैं।
नेहा कक्कड़ के इस फैसले के बाद फैंस उनकी जल्द वापसी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
