गीता कॉलोनी में शराब के नशे में झगड़ा, लकड़ी के डंडे से सिर पर वार कर हत्या
नई दिल्ली। शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात शराब के नशे में हुए आपसी विवाद के दौरान एक रिक्शा चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल लकड़ी का डंडा भी बरामद कर लिया गया है।
शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने रविवार को बताया कि शनिवार रात करीब 9:49 बजे पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि गांधी नगर स्थित एसकेवी नंबर-1 स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति खून से लथपथ हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे और चारों ओर खून फैला हुआ था।
जांच में मृतक की पहचान 36 वर्षीय दनुआ उर्फ लालबत्ती, निवासी जिला हाथरस (उप्र) के रूप में हुई है। वह गांधी नगर इलाके में मटका बनाने का काम करता था और रिक्शा भी चलाता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया। क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और फोटोग्राफी कराई।
पुलिस काे गांधी नगर में स्कूल की बाउंड्री वॉल के पास फुटपाथ पर ढाबा चलाने वाले 62 वर्षीय खुशीराम ने बताया कि शाम के समय दनुआ और उसका साथी बंटी ढाबे पर आए थे, जहां दोनों ने शराब पी। कुछ देर बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते गाली-गलौज और झगड़े में बदल गई। इसी दौरान गुस्से में आकर बंटी ने पास में पड़ा लकड़ी का डंडा उठाकर दनुआ के सिर पर पूरी ताकत से वार कर दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
