मुजफ्फरनगर में तबादला एक्सप्रेस: एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बदले कई चौकी प्रभारी
मुजफ्फरनगर। जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बड़े पैमाने पर पुलिस महकमे में तबादले किए हैं। इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत कई सब-इंस्पेक्टरों एवं चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है।
तबादला सूची के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र की हिंडन चौकी के प्रभारी गोविंद चौधरी को अब रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि सब-इंस्पेक्टर तूफान सिंह को हिंडन चौकी प्रभारी बनाया गया है।
कुटेसरा के पूर्व चौकी प्रभारी एवं वर्तमान भैंसी चौकी प्रभारी अमित कुमार को बागोवाली चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसी क्रम में थाना पुरकाजी से सब-इंस्पेक्टर कौशलेंद्र प्रताप सिंह को लालूखेड़ी चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं बेगराजपुर चौकी प्रभारी किशन सिंह को पद से हटाकर थाना मंसूरपुर भेजा गया है, जबकि लालूखेड़ी चौकी प्रभारी कामिल चौधरी को थाना मीरापुर स्थानांतरित किया गया है।
बागोवाली चौकी प्रभारी रुपेश कुमार को सठेड़ी चौकी (थाना रतनपुरी) का प्रभारी बनाया गया है। थाना भोपा से आनंद कुमार को कुटबा चौकी प्रभारी, उप-निरीक्षक पिंटू को मोरना चौकी प्रभारी तथा बलवा चौकी प्रभारी पंकज शर्मा को बेगराजपुर चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं रामपुर तिराहा चौकी प्रभारी दीपक को रुड़की चौकी प्रभारी तथा रुड़की चौकी प्रभारी गणेश शर्मा को गांधीनगर चौकी प्रभारी (थाना नई मंडी) नियुक्त किया गया है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा द्वारा किए गए इन तबादलों को प्रशासनिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस फेरबदल से जिले में अपराध नियंत्रण, कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक मजबूती मिलेगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
