बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक का शव बरामद,बढ़ी सांप्रदायिक तनाव की आशंका
ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में जगन्नाथ विश्वविद्यालय (जबी) के एक पूर्व छात्र का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान आकाश चंद्र सरकार के रूप में हुई है। रविवार (18 जनवरी) रात करीब 10 बजे पुरातन ढाका के गेंडारिया थाना क्षेत्र अंतर्गत भट्टिखाना इलाके में स्थित मेस के कमरे से पंखे से लटका हुआ शव बरामद किया गया।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आकाश चंद्र सरकार मूल रूप से फरीदपुर जिले के निवासी थे और जगन्नाथ विश्वविद्यालय के 10वें बैच के छात्र रह चुके थे। सहपाठियों ने बताया कि वह लंबे समय से उक्त मेस में रह रहे थे।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मटिफोर्ड अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद गेंडारिया थाना पुलिस द्वारा शव परिजनों को सौंपे जाने की बात कही गई है। फिलहाल मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि, हाल के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों से इस तरह की घटनाओं की खबरें सामने आई हैं। कोलाबागान में एक छात्र का झुलता हुआ शव बरामद किया गया, चिटगांव विश्वविद्यालय (चबी) के एक छात्र के मामले में भी इसी तरह की घटना सामने आई, वहीं खुलना में एक पुलिसकर्मी तथा एक प्रवासी युवक के शव भी संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए हैं।
पुलिस का कहना है कि सभी मामलों में जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
