मुजफ्फरनगर पुलिस का ‘ऑपरेशन कवच’: गणतंत्र दिवस तक अभेद्य किले में तब्दील हुआ जिला, हाईवे पर ‘नो हेलमेट-नो हाईवे’ का सख्त पहरा
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)। आगामी गणतंत्र दिवस को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मुजफ्फरनगर पुलिस ने ‘ऑपरेशन कवच’ का शंखनाद कर दिया है। 18 जनवरी से शुरू हुआ यह विशेष सुरक्षा अभियान 28 जनवरी तक लगातार जारी रहेगा। इसके तहत जनपद की सीमाओं से लेकर मुख्य चौराहों तक पुलिस ने सुरक्षा का घेरा सख्त कर दिया है।
एसपी सिटी ने संभाली कमान, युवाओं से की अपील: मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा स्वयं महावीर चौक पर टीम के साथ उतरे। चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ भारी चालान की कार्रवाई की गई। एसपी सिटी ने विशेष रूप से 'नो हेलमेट, नो हाईवे' का संदेश देते हुए युवाओं से अपील की कि वे सिर की सुरक्षा के लिए हेलमेट अवश्य पहनें, क्योंकि सड़क हादसों में सिर की चोट जानलेवा साबित हो रही है।
10 दिन, 9 विशेष अभियान: मुजफ्फरनगर पुलिस ने अगले 10 दिनों के भीतर 9 विशेष अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की है। अंतर्जनपदीय सीमाओं पर सीसीटीवी कैमरों और मैन्युअल चेकिंग के जरिए पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस की इस मुस्तैदी का उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना और अपराधियों में खौफ भरना है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
