नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 77वां गणतंत्र दिवस: भव्य परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक
नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के नोएडा व ग्रेटर नोएडा में 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, सेक्टरों व सोसायटियों में आयोजित कार्यक्रमों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस बार का 26 जनवरी 202़6 देशवासियों के लिए खास रहा। आज पूरी दुनिया भारत की सांस्कृतिक विरासत, सैन्य ताकत और विकास की झलक देखती है, जो हर एक भारतीय के लिए गौरवावित करने वाली बात होती है।
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण, जिला मुख्यालय के अलावा सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन हुआ। गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास विभाग के राज्य मंत्री जसवंत सैनी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था में पुलिस के आधारभूत योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश को विकास की राह पर योगी सरकार किस तरह से आगे बढ़ा रही है, और उत्तर प्रदेश में किस तरह से कानून व्यवस्था अच्छी हुई है, इसका पूरा देश लोहा मान रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस की तर्ज पर अन्य प्रदेशों की पुलिस अब वहां की कानून व्यवस्था को लागू करने की योजना बना रही है।
वहीं सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की उपस्थिति में आयोजित समारोह में तीन परेड कमांडो के नेतृत्व मे रैतिक परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जनपद गौतमबुद्ध नगर में अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मेधा रूपम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां