ग्रेटर नोएडा: निम्बस सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच मारपीट, चार गिरफ्तार
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित निम्बस सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच हुई जमकर मारपीट के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले में डिलीवरी बॉय और 3 सिक्योरिटी गार्ड है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को एक डिलीवरी बॉय, डिलीवरी देने निम्बस सोसाइटी के मेन गेट पर पहुंचा था, लेकिन गलती से उसने किसी दूसरे फ्लैट की घंटी बजा दी। इस बात को लेकर रेजिडेंट ने सिक्योरिटी गार्ड को सूचना दी। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और डिलीवरी बॉय के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि डिलीवरी बॉय ने फोन कर अपने साथियों को मौके पर बुला लिया, जिसके बाद झगड़ा और बढ़ गया। घटना का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पूरी घटना निम्बस सोसाइटी के गेट पर हुई, जहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा। मारपीट के दौरान सोसाइटी के अन्य लोग और राहगीर भी सहमे नजर आए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह से हालात पर काबू में किया। वहीं अब पुलिस की टीम ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि निम्बस सोसाइटी के गेट पर मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने रोहन पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम रायपुर बांगर थाना दादरी गौतमबुद्धनगर उम्र करीब 20 वर्ष, आकाश सिंह पुत्र पाली सिंह निवासी सवापुर थाना खैर जनपद अलीगढ़ उम्र करीब 24 वर्ष हाल पता ग्राम चुहडपुर थाना ईकोटेक-1 गौतमबुद्धनगर, अभिषेक पुत्र सतीश चन्द निवासी गौशगंज थाना पटयाली जिला कासगंज उम्र करीब 19 वर्ष हाल पता ग्राम चुहडपुर थाना ईकोटेक-1 गौतमबुद्धनगर तथा राजेश कुमार पुत्र छिद्दू सिह निवासी ग्राम तालेपुर थाना जवा जिला अलीगढ़ उम्र करीब 19 वर्ष हाल पता ग्राम चुहडपुर थाना ईकोटेक-1 गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां