नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित रिज़र्व पुलिस लाइन्स के खेल मैदान में मेरठ जोन की 28वीं अंतरजनपदीय पुलिस वॉलीबॉल एवं प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर रविशंकर निम (पुलिस उपायुक्त मुख्यालय), शैलेन्द्र कुमार सिंह (आयोजन सचिव/पुलिस उपायुक्त लाइन), प्रवीण रंजन सिंह (पुलिस उपायुक्त यातायात), ट्विंकल जैन (सह-आयोजन सचिव/सहायक पुलिस आयुक्त लाइन), हेमन्त उपाध्याय (सहायक पुलिस आयुक्त आरटीसी प्रशिक्षण) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन निरीक्षक सुनील भारद्वाज (नागपुर) द्वारा किया गया।
उद्घाटन मैच गौतमबुद्धनगर एवं हापुड़ के मध्य खेला गया, जिसमें गौतमबुद्धनगर की टीम 2-0 से विजेता रही।
प्रतियोगिता का द्वितीय मैच सहारनपुर एवं मुज़फ्फरनगर के मध्य खेला गया, जिसमें सहारनपुर की टीम 2-0 से विजेता रही।
प्रतियोगिता का तृतीय मैच जनपद शामली व बागपत के मध्य खेला जाना था, जिसमें शामली द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग न करने के कारण बागपत की टीम ने अगले दौर में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का चौथा मैच मेरठ व बुलन्दशहर के मध्य खेला गया, जिसमें मेरठ की टीम 2-0 से विजेता रही।-प्रतियोगिता का पांचवा/क्वार्टर फाइनल मैच जनपद बागपत एवं सहारनपुर के मध्य खेला गया जिसमें सहारनपुर ने बागपत की टीम को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 14 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे महिला वर्ग के वालीबाल एवं सेपक टकरा के मैचों का आयोजन किया जाएगा एवं सायंकाल को पुरुष वर्ग वालीबाल का प्रथम सेमीफाइनल मैच गाज़ियाबाद एवं सहारनपुर तथा द्वितीय सेमीफाइनल मैच मेरठ व गौतमबुद्धनगर की टीमों के मध्य खेला जायेगा।
प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं के समापन पर अपर पुलिस आयुक्त अजय कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं, बल्कि पुलिस बल में छिपी प्रतिभाओं को पहचानने व उन्हें उच्च स्तर पर पहुँचाने में भी सहायक सिद्ध है।