यूपी मंत्री कपिल देव अग्रवाल का ममता बनर्जी पर तीखा हमला — कहा, “दुर्गापुर गैंगरेप पर मुख्यमंत्री का बयान शर्मनाक


मंत्री अग्रवाल ने कहा, “ममता बनर्जी, जो वहाँ की मुख्यमंत्री हैं, उन्होंने स्वयं इस स्थिति को जन्म दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की महिलाओं के मन में भय और आतंक पैदा कर दिया है। मुझे लगता है कि जब तक वहाँ की सरकार बदली नहीं जाती, तब तक ऐसी घटनाएँ रुकने वाली नहीं हैं।”
कपिल देव अग्रवाल ने आगे कहा कि पश्चिम बंगाल में हाल के वर्षों में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हुई है, लेकिन राज्य सरकार ने इन मामलों को गंभीरता से लेने के बजाय राजनीतिक बचाव और बयानबाजी की राजनीति शुरू कर दी है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि ममता बनर्जी का शासन महिलाओं के लिए “घातक, आपत्तिजनक और दमनकारी” बन गया है।
मंत्री ने अपनी बात पर ज़ोर देते हुए कहा कि दुर्गापुर की यह घटना न केवल बंगाल बल्कि पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा, “एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते ममता बनर्जी को पीड़िता के प्रति संवेदना और न्याय की भावना दिखानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने उल्टा शर्मनाक बयान देकर महिलाओं की पीड़ा को कमतर आंकने की कोशिश की।”