मुजफ्फरनगर पुलिस का 'ऑपरेशन सख़्ती': हूटर, झंडे हटाए, कार सीज; CM के निर्देश पर चेकिंग तेज

मुजफ्फरनगर। आगामी त्योहारों की लंबी श्रृंखला को देखते हुए, मुजफ्फरनगर पुलिस ने शहर में सघन चेकिंग अभियान और पैदल गश्त शुरू कर दी है। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और एएसपी सिद्धार्थ मिश्रा के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई, जिसमें एक हूटर लगी कार को सीज करना भी शामिल है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बड़ा अभियान

इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में मुजफ्फरनगर पुलिस ने बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान और फ्लैग मार्च शुरू किया है। सभी अधिकारियों ने मार्केट और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त कर सुरक्षा का जायजा लिया।
शिव चौक पर विशेष सख़्ती, कार सीज
चेकिंग के दौरान शिव चौक पर पुलिस ने विशेष सख्ती दिखाई। पुलिस ने एक कार संख्या UP 11CX 2082 को रोककर उसमें लगे हूटर को तुरंत निकाला। इसके साथ ही, गाड़ी पर लगे किसान यूनियन के झंडे और नेम प्लेट को भी हटा दिया गया, जिसके बाद गाड़ी को सीज कर दिया गया। इसके अलावा, यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे कई बाइक सवारों का चालान भी किया गया।
मिशन शक्ति और हुड़दंगियों पर रहेगी नज़र
एसपी सिटी ने साफ किया कि इस अभियान के दौरान मिशन शक्ति के अंतर्गत भी कार्यवाही जारी रहेगी। उन्होंने कहा, "विशेष तौर पर ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई होगी जो छेड़छाड़ (सौहदेबाजी) करते हैं या अपनी गाड़ी में अनधिकृत रूप से हूटर, लाल-नीली बत्ती लगाकर चलते हैं।"
उन्होंने मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि त्योहारों से पहले यह हिदायत दी जा रही है कि यदि कोई अपनी गाड़ी में हूटर या नीली-लाल बत्ती लगाकर चल रहा है तो वह स्वयं उतार ले। बार-बार उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। मुजफ्फरनगर पुलिस ने सभी के त्योहार सकुशल संपन्न कराने की प्रतिबद्धता दोहराई है।