मुजफ्फरनगर: पूर्व सांसद संजय सिंह चौहान की 11वीं पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ, समर्थकों ने दी श्रद्धांजलि, बिजनौर सांसद बोले- 'पिता की विरासत को कमजोर नहीं होने दूंगा'


मुजफ्फरनगर। बिजनौर लोकसभा के लोकप्रिय नेता और पूर्व सांसद स्वर्गीय संजय सिंह चौहान की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज गांव नसीरपुर स्थित प्रेरणा स्थल पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर हवन-यज्ञ किया गया और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया।
इस दौरान उनके समर्थक और राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों के कई लोग इकट्ठा हुए। सभी ने दिवंगत नेता को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बिजनौर सांसद और संजय सिंह चौहान के पुत्र चंदन चौहान ने अपने पिता को याद करते हुए भावुकता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह किसी भी रूप में उनकी कमी को पूरा नहीं कर सकते।
चंदन चौहान ने कहा, "मेरे पिता थे, मेरे गुरु थे। उनके बताए रास्ते पर चलकर, सभी को एकजुट करके और विकास के रास्ते पर ले जाकर, मैं उनके नाम को हमेशा अपने अंदर जिंदा रखकर काम करूंगा।"
उन्होंने अपने पिता की दी हुई सीख को याद करते हुए कहा, "पिता ने हमें सिखाया कि नेता पहले इंसान होता है। जब भी मैं किसी गरीब की मदद करता हूँ, ऐसा लगता है जैसे पिता मेरे साथ खड़े हैं। उनकी दी हुई सीख मुझे हर दिन आगे बढ़ाती है। मैं उस विरासत को किसी भी हाल में कमजोर नहीं होने दूँगा।"