दो करोड़ कैश वैन लूट में 2 सिपाही शामिल, 5 लाख की नकदी के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

फिरोजाबाद। फिरोजाबाद में 30 सितंबर को हुई 2 करोड़ रुपये की कैश वैन लूट के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के दो सिपाहियों की चौंकाने वाली संलिप्तता सामने आई है। थाना मक्खनपुर पुलिस टीम ने मंगलवार को इस सनसनीखेज लूटकांड के षड्यंत्र में शामिल GRP आगरा में तैनात मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है।
सिपाहियों की भूमिका और प्लानिंग
एएसपी ग्रामीण अनुज चौधरी ने बताया कि लूट की जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी नरेश पंडित से पूछताछ में दो पुलिसकर्मियों अंकुर प्रताप सिंह (निवासी अलीगढ़) और मनोज कुमार के नाम सामने आए थे।
-
साजिश की जानकारी: दोनों सिपाहियों को लूट की घटना होने से पूर्व ही पूरी जानकारी थी।
-
लुटेरों से मुलाकात: घटना के दिन, 30 सितंबर को दोनों सिपाही अपनी गाड़ी से नई दिल्ली गए थे, जहां उन्होंने लुटेरों से मुलाकात की और लूट की प्लानिंग में सहयोग किया।
-
आंतरिक जानकारी का वादा: सिपाहियों ने लुटेरों को यह वादा किया था कि वे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस की अंदरूनी कार्यवाही और पल-पल की अपडेट अपराधियों से साझा करेंगे। इस सेवा के लिए उन्होंने लुटेरों से पैसे लिए थे।
मुख्य आरोपी नरेश पंडित का एनकाउंटर
यह लूट 30 सितंबर की सुबह मक्खनपुर क्षेत्र के गांव घुनपई के पास हुई थी, जब गुजरात की जीके कंपनी की कैश वैन कानपुर से आगरा जा रही थी।
-
4 अक्टूबर: पुलिस ने लूट के मुख्य आरोपी नरेश पंडित (निवासी खैर, अलीगढ़) सहित उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया और 1.05 करोड़ रुपये बरामद किए।
-
5 अक्टूबर (शाम): पुलिस हिरासत से फरार होने के बाद, उसी रात करीब 8 बजे नरेश पंडित को पुलिस ने खेड़ा गणेशपुर के पास घेर लिया।
-
मुठभेड़: मुठभेड़ के दौरान नरेश पंडित की फायरिंग में थाना प्रभारी घायल हुए और एएसपी ग्रामीण की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली फंसी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में नरेश पंडित की मौत हो गई।
सिपाही की गिरफ्तारी
एएसपी अनुज चौधरी ने बताया कि मुख्य आरक्षी अंकुर प्रताप सिंह को थाना प्रभारी चमन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शिकोहाबाद में NH-19 पर स्थित श्री श्याम फैमली ढाबा के पास से गिरफ्तार किया। अंकुर प्रताप सिंह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
इस मामले में अब तक मुख्य आरोपी नरेश पंडित (मुठभेड़ में मृत) सहित 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।