मुजफ्फरनगर में मीनाक्षी चौक पर होर्डिंग से तनाव, माहौल बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने हटाये
मुजफ्फरनगर। नगर के संवेदनशील माने जाने वाले मीनाक्षी चौक क्षेत्र में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर एक विवादित होर्डिंग लगाए जाने से माहौल अचानक गरम हो गया।
हिंदू युवा वाहिनी की ओर से लगाया गया यह बोर्ड मीनाक्षी चौक का नाम बदलकर ‘महर्षि वाल्मीकि चौक’ दर्शा रहा था। जैसे ही यह होर्डिंग लगा, क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई और सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन में हड़कंप मच गया।
घटनाक्रम का पूरा विवरण
सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करते हुए होर्डिंग को हटवा दिया। इसके बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और पुलिस ने यूनिपोल सहित आस-पास के इलाकों की निगरानी तेज कर दी है।
वाल्मीकि समाज की प्रतिक्रिया
घटना के बाद वाल्मीकि समाज में भी नाराजगी देखी गई। वाल्मीकि क्रांति दल के अध्यक्ष दीपक गंभीर ने इस कदम की कड़ी निंदा की और कहा कि —
“मीनाक्षी चौक का वाल्मीकि समाज से कोई संबंध नहीं है। कुछ लोग समाज में फूट डालने की साजिश कर रहे हैं। हमारे पावन पर्व के दिन माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।”
दीपक गंभीर ने कहा कि मीनाक्षी चौक क्षेत्र में कई मांसाहारी होटल स्थित हैं, और ऐसे स्थान को महर्षि वाल्मीकि के नाम से जोड़ना असम्मानजनक है।
उन्होंने कहा —“यह कदम न केवल भगवान वाल्मीकि के प्रति अनादर है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द को तोड़ने की एक सुनियोजित साजिश है।” गंभीर ने चेतावनी दी कि —“यदि पुलिस और प्रशासन ने इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की, तो वाल्मीकि समाज का युवा वर्ग सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज कराने से पीछे नहीं हटेगा।”
प्रशासन की कार्रवाई और सतर्कता
फिलहाल, पुलिस ने विवादित होर्डिंग को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ सिविल लाइन और एसपी सिटी के नेतृत्व में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने कहा है कि मामले की पूरी वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि होर्डिंग लगाने के पीछे कौन लोग जिम्मेदार हैं।
सूत्रों के अनुसार, हिंदू युवा वाहिनी पिछले कुछ समय से “मुजफ्फरनगर का नाम बदलकर लक्ष्मीनगर करने” की मुहिम चला रही है। इसी क्रम में संगठन ने पहले रेलवे स्टेशन पर ‘लक्ष्मीनगर’ का बैनर भी लगाया था, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
तनाव के संकेत और प्रशासनिक चिंता
नगर के संवेदनशील क्षेत्र मीनाक्षी चौक में नाम परिवर्तन को लेकर लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है।
अब यह विवाद शहर के अन्य हिस्सों, जैसे खालापार और थाना सिविल लाइन क्षेत्रों, तक फैलने की आशंका है, क्योंकि इन इलाकों में भी हिंदू युवा वाहिनी के कुछ आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने की सूचना है। इससे शहर के साम्प्रदायिक माहौल को लेकर प्रशासन की चिंता और बढ़ गई है।
फिलहाल, पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
