मुजफ्फरनगर में मीनाक्षी चौक पर होर्डिंग से तनाव, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

मुजफ्फरनगर। जनपद का संवेदनशील माने जाने वाले मीनाक्षी चौक पर नाम बदलने को लेकर चल रहा विवाद गहराता जा रहा है, जिसने नगर के साम्प्रदायिक माहौल को बिगाड़ने की चिंता बढ़ा दी है। मीनाक्षी चौक पर तथाकथित हिंदूवादी नेताओं द्वारा 'महर्षि वाल्मीकि चौक' के नाम से होर्डिंग लगाने के बाद अब शहर के खालापार और थाना सिविल लाइन क्षेत्रों में हिंदू युवा वाहिनी के द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने की खबर है, जिसने तनाव और बढ़ा दिया है।
इस पूरे घटनाक्रम पर वाल्मीकि क्रांति दल के अध्यक्ष दीपक गंभीर ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ किया है कि मीनाक्षी चौक से वाल्मीकि समाज का कोई वास्ता नहीं है। गंभीर ने कहा, "मीनाक्षी चौक को नॉनवेज होटल का चौराहा बताते हुए हमने पहले ही इसका विरोध किया था।"
दीपक गंभीर ने आरोप लगाया कि कुछ तथाकथित नेता जानबूझकर उनके समाज के त्योहार के समय नगर का सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "इससे आपसी भाईचारे को खतरा है। यह नगर की शांति भंग करने की सुनियोजित साजिश है।"
गंभीर ने प्रशासन से माहौल बिगाड़ने वाले तथाकथित नेताओं और आपत्तिजनक पोस्टर लगाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि यदि ऐसे तत्वों पर लगाम नहीं लगाई गई तो नगर की शांति व्यवस्था खतरे में पड़ सकती है।