मुजफ्फरनगर: प्रसव के बाद महिला की हालत गंभीर, 108 एंबुलेंस कर्मी ने बचाई जान
प्रसव के बाद महिला की हालत बिगड़ी, एंबुलेंसकर्मी ने बचाई प्रसूता की जान
लेकिन प्रसव उपरांत महिला की अचानक तबियत खराब हो गई। मौके पर उपस्थित अस्पताल के स्टाफ ने बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस के कर्मचारी ईएमटी दिलशाद ने प्रसूता का मौके पर ही वाइटल लिए और तीमारदारों को सब नॉर्मल हो जाने का भरोसा दिलाया।
महिला को एम्बुलेंस में बैठाया और जिला अस्पताल को रवाना हुए।
रास्ते में चलती एम्बुलेंस में ईएमटी दिलशाद ने पीड़िता के वाइटल लिए और सभी वाइटल के बारे में लखनऊ की ईआरसीपी डॉक्टर की टीम को बताया। टीम द्वारा सुझाया गया उपचार चलती एंबुलेंस में प्रसूता को दिया।
ईएमटी दिलशाद ने बताया कि जब अस्पताल में थे, उस टाइम महिला का बीपी सिस्टोलिक मात्र 20 था, मुझे अपने आप पर पूरा भरोसा था कि पीड़ित महिला को कुछ नहीं होगा, जब मैं अस्पताल से निकला तो रास्ते में बीपी चेक करने पर, सिस्टोलिक बीपी 90 हो गया, इसके बाद जब जिला चिकित्सालय पहुंचा, वहां मैने फिर चेक किया तो उस टाइम महिल का बीपी सिस्टोलिक 126 हो गया।
बेहतर उपचार हेतु पीड़ित महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जिला चिकित्सालय के स्टाफ ने बताया कि टाइम से पहुंचने से महिला की जान बचाई जा सकी और रास्ते में मिला उपचार पीड़िता को वरदान साबित हुआ, इसी दौरान एम्बुलेंस के कर्मचारियों की भी तारीफ की।
