मुजफ्फरनगर: 15 साल के नाबालिग लड़के की 35 साल की महिला से जबरन शादी, रोती-बिलखती मां ने लगाई गुहार
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। किदवई नगर निवासी शिबा पत्नी फरीद अपने नाबालिग बेटे के साथ हुए अन्याय की फरियाद लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। उन्होंने एसपी देहात आदित्य बंसल को एक प्रार्थना पत्र सौंपकर पूरी घटना की जानकारी दी।
रोती हुई मां शिबा ने आरोप लगाया कि उसके 15 वर्षीय बेटे समद को कुछ लोगों ने धोखे से बंधक बना लिया और जबरन उसकी शादी करा दी। हैरानी की बात यह है कि नाबालिग समद की शादी एक करीब 35 वर्षीय महिला फरीन से कराई गई।
पीड़ित मां ने बताया कि महिला फरीन का किसी से अफेयर चल रहा था। उनका बेटा समद अभी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है और नाबालिग होने के बावजूद उसकी शादी करना कानूनन अपराध है।
विरोध करने पर झूठे मुकदमे की धमकी
शिबा ने बताया कि जब उन्होंने इस जबरन शादी का विरोध किया, तो आरोपी पक्ष ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह अपने बेटे को वापस ले जाने की कोशिश करेंगी, तो उन्हें झूठे मुकदमों में फंसा दिया जाएगा।
पीड़ित मां ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसके नाबालिग बेटे की जबरन कराई गई इस शादी को अवैध घोषित किया जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई ने बताया कि इस पूरे मामले का प्रार्थना पत्र प्राप्त हो चुका है और जांच चल रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी गंभीर आक्रोश है, क्योंकि यह मामला न केवल बाल विवाह, बल्कि मानवाधिकारों के उल्लंघन से भी जुड़ा हुआ है।
