मुजफ्फरनगर में 52 दिन से लापता महिला बरामद, आरोपी जेल भेजा गया, बुढ़ाना की युवती भी मिली
मुजफ्फरनगर। थाना चरथावल क्षेत्र के गांव मथुरा से करीब 52 दिन पहले लापता हुई महिला को चरथावल पुलिस ने सुरक्षित बरामद कर लिया है। मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस की इस सफलता के बाद क्षेत्र में राहत और संतोष का माहौल देखने को मिला है।
स्वामी यशवीर महाराज ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने जिस तत्परता और संवेदनशीलता से कार्य किया है, वह सराहनीय है। उन्होंने इस पूरे मामले को उजागर करने में सहयोग देने वाले मीडिया कर्मियों और स्थानीय लोगों का भी धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी शेखावतपुर में हाल ही में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया था। इस पर उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया था कि मामले में त्वरित जांच और सख्त कार्रवाई की जाए।
इस बीच बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी सुभाष अत्री ने जानकारी दी कि उक्त युवती को बरामद कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि ऐसे मामलों में सभी पक्ष कानून का सम्मान करें, किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, और जांच में सहयोग करें। महिलाओं की सुरक्षा एवं न्याय सुनिश्चित करना मुजफ्फरनगर पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
