मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली क्षेत्र के ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद निवासी मनीराम पुत्र तिलकराम सोमवार को अपने परिजनों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और बेटे मुकुल की आत्महत्या मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भूख हड़ताल शुरू कर दी।
मनीराम ने आरोप लगाया कि मोहित पुत्र ओमबीर ने उनके बेटे मुकुल को आत्महत्या के लिए उकसाया था। इस मामले में थाना ककरौली पर मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है और गवाहों के शपथ पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजे जा चुके हैं। बावजूद इसके आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पीड़ित पिता ने कहा कि आरोपी मोहित खुलेआम गांव में घूम रहा है और लगातार उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहा है। परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है और निष्पक्ष जांच नहीं कर रही।
मनीराम और परिजनों ने चेतावनी दी कि यदि आरोपी को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो वे भूख हड़ताल जारी रखेंगे। जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचे ग्रामीणों की सूचना पर अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।