मुजफ्फरनगर में पिंटू सैनी ने बचाई थी मासूम की जान, खुद को खो दिया, 9 के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज, चौकी इंचार्ज सस्पेंड
दीपावली की रात हुआ था जानलेवा हमला
पूरी घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामलीला टिल्ला मोहल्ले की है। मृतक पिंटू सैनी के भाई राजू सैनी के अनुसार, दीपावली की रात (20 अक्टूबर) को दो दबंग भाई कल्लू और छोटा अपने चार बेटों के साथ मिलकर किसी बच्चे की पिटाई कर रहे थे।
पिंटू सैनी ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका, तो दबंगों ने उस वक्त पिंटू पर हमला कर दिया जब वह अकेला घर से बाहर जा रहा था। इस दौरान लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से पिंटू पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
इलाज के दौरान हुई मौत
घायल पिंटू सैनी को परिजनों द्वारा पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पिंटू को उपचार के बाद परिजन घर ले आए थे, लेकिन रविवार (26 अक्टूबर) को तबीयत बिगड़ने पर उसे दोबारा अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देखकर फिर मेरठ रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही पिंटू सैनी की दर्दनाक मौत हो गई।
चौकी इंचार्ज सस्पेंड, 9 के खिलाफ केस
एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर रामलीला टिल्ला चौकी इंचार्ज दीपक मावी को सस्पेंड कर दिया है।
सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया है। पिंटू सैनी की मौत के संबंध में कोतवाली नगर में 9 अभियुक्तों के खिलाफ धारा 383/25 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।
मृतक के भाई राजू सैनी ने आरोपियों के नाम छोटा पुत्र गोपी, कल्लू पुत्र गोपी और उनके चार बेटे दीपक, अभिषेक, टीटू, विकास, तथा अखिलेश शर्मा और संदीप बताए हैं।
