मुरादाबाद में आवारा सांड ने सड़क पर चलते बुजुर्ग को उठाकर पटका, इलाज के दौरान मौत; ‘स्मार्ट सिटी’ व्यवस्था पर सवाल
छड़ी के सहारे सड़क पार करते हुए हुआ हादसा
घटना शनिवार सुबह की है। 70 वर्षीय खजान सिंह अपनी छड़ी के सहारे सड़क पार कर रहे थे। तभी पास में खड़े एक आवारा सांड पर किसी ने पानी फेंक दिया, जिससे सांड भड़क गया। सांड गुस्से में आया और खजान सिंह को सींगों पर उठाकर सड़क पर बुरी तरह पटक दिया। वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।
खजान सिंह को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिवार इस घटना से सदमे में है।
नगर निगम की त्वरित प्रतिक्रिया: सिर्फ ‘संज्ञान’
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद नगर निगम हरकत में आया और फौरन 'संज्ञान' लेते हुए सांड को पकड़वाने की सूचना जारी कर दी।
हालांकि, स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर यह सवाल उठ रहा है कि क्या सिर्फ एक सांड को पकड़ने से समस्या का समाधान हो जाएगा? सड़कों पर आवारा जानवरों का आतंक लगातार फैला हुआ है, और लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद नगर निगमों की जिम्मेदारी कागज़ पर ही रह गई है। जनता पूछ रही है कि सड़कें इंसानों के लिए सुरक्षित कब बनेंगी। यह घटना ‘स्मार्ट सिटी’ मॉडल और सरकारी दावों की विफलता को दर्शाती है।
