मथुरा के कारोबारी की हरियाणा के होटल में हत्या: प्रेमिका से मिलने गया था, भाई ने लगाया बॉयफ्रेंड पर मर्डर का आरोप


कोसीकलां के रहने वाले मारूफ (जो पशुओं के चारे का कारोबार करते थे) के भाई शाहनवाज ने बताया कि 23 अक्टूबर को युवती ने मारूफ को फोन करके फरीदाबाद मिलने बुलाया था। मारूफ उसी दिन शाम 4 बजे अपने दोस्त इमलाख के साथ फरीदाबाद के लिए निकला। रात 8 बजे दोस्त दिल्ली चला गया, जबकि मारूफ बड़खल मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक गेस्ट हाउस में युवती से मिलने पहुंचा।
शाहनवाज के अनुसार, देर रात युवती के बॉयफ्रेंड को दोनों के गेस्ट हाउस में होने की जानकारी मिल गई। बॉयफ्रेंड गेस्ट हाउस पहुंचा, मारूफ को बाहर बुलाया और झगड़ा करने लगा। झगड़ा बढ़ने पर उसने चाकू से गोदकर मारूफ की हत्या कर दी और लाश को बड़खल मेट्रो पुल के नीचे फेंक दिया।
पुलिस ने दी दुर्घटना की सूचना
23 अक्टूबर की रात में ही पुलिस को बड़खल मेट्रो पुल के नीचे शव मिलने की सूचना मिली। 24 अक्टूबर को तड़के करीब साढ़े तीन बजे पुलिस ने मारूफ के परिजनों को कॉल करके बताया कि मारूफ का एक्सीडेंट हो गया है। जब परिजन फरीदाबाद के बीके अस्पताल पहुंचे और मारूफ की बॉडी देखी, तो उन्हें पता चला कि उसके शरीर पर धारदार हथियार और चाकू के 5-6 गहरे घाव थे।
परिजनों ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाकर पुलिस को दी, जिसमें उन्होंने युवती और उसके बॉयफ्रेंड की संलिप्तता का आरोप लगाया। परिजनों ने युवती के कॉलगर्ल होने का भी आरोप लगाया है।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया केस
ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी विष्णुमित्र ने बताया, "पुलिस को सूचना मिली थी कि मेट्रो के पिलर के पास युवक की लाश पड़ी है। मौके पर देखने पर शरीर पर चाकू के निशान थे। परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।"
उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर चाकू के 5-6 गहरे घाव हैं। पुलिस ने मारूफ को किसी युवती द्वारा बुलाए जाने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य चीजें साफ हो पाएंगी।
