मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला कॉलेज में मिशन शक्ति 2.0 योजना के अंतर्गत 'साइबर जागरूकता अभियान' को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्देश्य छात्राओं एवं आमजन में साइबर सुरक्षा, डिजिटल सतर्कता तथा ऑनलाइन सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रो.अंजू सिंह ने किया। रैली में छात्राओं ने साइबर अपराध से बचाव, सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार एवं डिजिटल जिम्मेदारी से संबंधित स्लोगन एवं पोस्टर लेकर कॉलेज परिसर से होते हुए आस-पास के क्षेत्र में जन-जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो.अंजू सिंह ने कहा कि “वर्तमान डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा आत्म-सुरक्षा का अभिन्न अंग बन चुकी है। प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित एवं जिम्मेदार डिजिटल आचरण अपनाना चाहिए।”
कार्यक्रम की संयोजक डॉ. ऋचा राणा ने बताया कि मिशन शक्ति के अंतर्गत यह अभियान छात्राओं को डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग हेतु प्रोत्साहित करने का एक सार्थक प्रयास है। मिशन शक्ति नोडल प्रो. लता कुमार ने छात्राओं को इस अभियान को सफल बनाने के लिए शासन के मिशन शक्ति 2.0 के उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए साइबर जागरूक समाज के निर्माण का संकल्प लेने हेतु प्रेरित किया। रैली में प्रो. सुधा रानी सिंह, डॉ. भावना सिंह एवं डॉ शालिनी सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही।अंत में सभी ने साइबर अपराधों के प्रति सजग रहकर डिजिटल सुरक्षा को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।