शुकतीर्थ गंगा स्नान मेले की तैयारियां तेज: डीएम-एसएसपी ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा और सुविधाओं पर जीरो टॉलरेंस की नीति


डीएम ने दिए सुविधाओं को गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश
डीएम उमेश मिश्रा ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने नगर पंचायत, स्वच्छता और विद्युत विभाग को घाटों पर साफ-सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कहा।
एसएसपी ने सुरक्षा पर जोर दिया, ड्रोन निगरानी के निर्देश
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी भोपा और थाना प्रभारी को पुलिस बल को पूरी तत्परता के साथ ड्यूटी पर तैनात करने, यातायात व्यवस्था सुचारु रखने और अफवाह या अव्यवस्था फैलने से रोकने के निर्देश दिए।
सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए, एसएसपी ने ड्रोन और सीसीटीवी निगरानी से भीड़ पर सतत नजर रखने और कंट्रोल रूम से अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर विशेष जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान एमडीए की वीसी कविता मीणा, सीडीओ कंडारकर कमल किशोर देशमुख, एडीएम फाइनेंस गजेन्द्र सिंह, विकास प्राधिकरण सचिव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी भोपा देवव्रत सिंह सहित अन्य अधिकारी और समाजसेवी मौजूद रहे।
