मुजफ्फरनगर में युवक को मारी गोली, मेरठ रेफर, परिजनों ने दो युवकों पर लगाया हत्या के प्रयास का आरोप


परिजनों का आरोप और घटना का विवरण
घायल सादिक को भोपा सीएचसी लाए परिजनों ने बताया कि सादिक अपने ही गांव छपरा के दो युवकों के साथ बाइक द्वारा अपनी बहन के घर तिगरी गांव जा रहा था। जैसे ही वे तिगरी-बरूकी के बीच राजबाहे की पुलिया के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार दोनों युवकों ने सादिक को गोली मारकर उसकी हत्या का कोशिश की। गोली लगने से सादिक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हमलावर, राहगीरों को अपनी ओर आता देख मौके से फरार हो गए। राहगीरों की सूचना पर थाना भोपा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल पहुँचाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार ने बताया कि दो व्यक्तियों द्वारा एक युवक को गोली मारने की सूचना मिली है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को पहले जिला चिकित्सालय और फिर हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और परिजनों की तहरीर आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
