मुजफ्फरनगर। जिले में जन्मदिन मनाने के दौरान हुडदंग मचाने वाले तीन युवकों का शो-ऑफ भारी पड़ गया।
20 अक्टूबर को ग्राम लोई के तीन युवकों ने अपनी गाड़ियों पर हूटर और सायरन बजाकर जन्मदिन का जुलूस निकाला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की जांच के बाद फुगाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौनीस पुत्र नसीम (19), बिलाल पुत्र इलयास (21) और सारिक पुत्र इनाम (20) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, पुलिस ने एक कार और दो मोटरसाइकिलें भी सीज कर लीं।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी फुगाना रुपाली राय और प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह के नेतृत्व में की गई।
फुगाना पुलिस की इस तेज़ और सख्त कार्रवाई को लोग सराह रहे हैं, जो कानून व्यवस्था बनाए रखने में उनकी संवेदनशीलता और दृढ़ता को दर्शाती है