बिहार में महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को बनाया मुख्यमंत्री उम्मीदवार, मुकेश सहनी होंगे डिप्टी सीएम चेहरा



पटना। बिहार की सियासत से गुरुवार को बड़ी खबर सामने आई है। लंबे इंतज़ार के बाद महागठबंधन ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर मुहर लगा दी है। तेजस्वी यादव अब महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे, जबकि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया है।
यह ऐलान पटना के होटल मौर्या में आयोजित महागठबंधन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया गया, जिसमें राजद, कांग्रेस, वीआईपी, माले, सीपीआई और सीपीएम सहित सभी सहयोगी दलों के नेता एक साथ मंच पर मौजूद रहे।
राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा, “हम सब एक हैं। हमारा चेहरा एक है, और वह चेहरा है तेजस्वी यादव का।”
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ गठबंधन के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि उस व्यवस्था से है जिसने बिहार को पिछड़ेपन में धकेला है।”
सीपीआई(एमएल) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने भी कहा कि जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है, और यह बदलाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही संभव है।
महागठबंधन के इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में नई हलचल मच गई है। तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी की जोड़ी को गठबंधन का “बूस्टर पैक” बताया जा रहा है। अब राजनीतिक जंग का फोकस जनता के बीच जाकर “विकास” और “सामाजिक न्याय” के मुद्दों पर रहेगा।