सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने बाईक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से अवैध असलाह, चाकू व दो चोरी की बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 21 अक्टूबर को वादी इसरार पुत्र इस्तखार निवासी खानआलमपुर थाना जनकपुरी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ अपनी बाईक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना कुतुबशेर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री सिंह ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक कुलवन्त सिंह, धीर सिंह तथा भूपेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान ग्राम बनी खेड़ा वाले निर्माणाधीन हाइवे से चार शातिर चोरों शैंकी पुत्र पवन निवासी ग्राम बनी खेडा थाना कुतुबशेर, सौरभ पुत्र भुंडा व लक्की पुत्र देशराज व आदित्य उर्फ बिल्ला पुत्र विजय सिंह निवासीगण ग्राम बीतिया थाना कुतुबशेर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों के कब्जे से अवैध असलाह, तीन चाकू व चोरी की दो बाईक बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।