सहारनपुर। थाना सदर बाजार मिशन शक्ति एण्टी रोमियों टीम ने कार का शीशा तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।
थाना सदर बाजार प्रभारी कपिल देव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत् 4 अक्टूबर को वादी मुस्तकीम पुत्र हबीब अहमद निवासी कासिमपुर नवादा थाना देवबन्द की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वादी की गाड़ी का शीशा तोडकर उसमे रखी चार चैक बुक, डीएल, दो मोबाइल व कुछ रूपये को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे थाना सदर बाजार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
श्री देव ने बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक सुरेशवीर सिंह तथा महिला उपनिरीक्षक चंचल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो वांछित आरोपियों नईम उर्फ निम्मा पुत्र दिला निवासी ग्राम सलेमपुर भूखड़ी थाना कोतवाली देहात व ठाट सिंह उर्फ ठाकुर पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम देवली थाना कोतवाली देहात को चोरी गये एक मोबाइल फोन व तीन बैंक चैक सहित रेलवे फिल्ड के बराबर मे बने खण्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।