मेरठ। मेरठ के लाला का बाजार स्थित एक हैंडीक्राफ्ट की दुकान में भीषण आग लग गई। आग से हैंडीक्राफ्ट की दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। दुकान की मालकिन पारुल का कहना है कि लाखों का सामान जला है।
थाना देहलीगेट क्षेत्र के लाला का बाजार स्थित पत्थर वालान के पास पारूल नामक महिला की हैंडीक्राफ्ट की दुकान है। जिसमें देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ियां लेकर फायर कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस बीच एक पान की दुकान भी चपेट में आ गई। आग लगने से कई लाख का नुकसान हुआ है।
पारुल ने बताया कि पत्थर वालान के पास उनकी हैंडीक्राफ्ट की दुकान है। जिसमें हैंडीक्राफ्ट का सामान के अलावा भगवान की पोशाक व कीमती मूर्तियां थीं। दीपावली की पूजा करने के लिए दुकान को बंद कर अपने मकान में चली गईं। इसके बाद दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाई। पारुल का कहना है कि आग से करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है। भाजपा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों व व्यापारी नेता विजय आनंद अग्रवाल ने मौके पर पहुंचकर पारुल को शासन व प्रशासन से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।