French Open 2025: भारत के युवा बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन के लिए फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट की शुरुआत निराशाजनक रही। टूर्नामेंट के पहले ही दौर में उन्हें आयरलैंड के न्याट गुहेन के हाथों 7-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा। यह हार न केवल अप्रत्याशित थी, बल्कि हाल ही में शानदार फॉर्म में नजर आए लक्ष्य के प्रदर्शन पर सवाल भी खड़े करती है। मुकाबले के दौरान लक्ष्य न तो अपनी लय में दिखे और न ही अपने शॉट्स पर नियंत्रण बना सके।
पहले गेम में जल्दी पिछड़ गए लक्ष्य
पहले ही गेम में लक्ष्य सेन की शुरुआत कमजोर रही। स्कोर जल्द ही 2-7 हो गया, जिससे वह दबाव में आ गए। उनके शॉट्स बार-बार लाइनों से बाहर जाते दिखे और उनका आक्रामक खेल भी बिखरा सा नजर आया। मध्यांतर तक वे छह अंकों से पीछे थे, और गुहेन ने अपनी शानदार रिटर्न और नेट गेम से बढ़त बनाए रखी। आखिरकार गुहेन ने 19-7 की लीड हासिल करते हुए पहला गेम आसानी से जीत लिया।
दूसरे गेम में भी नहीं मिली लय
दूसरे गेम की शुरुआत में भी स्थिति ज्यादा नहीं बदली। लक्ष्य 1-6 से पिछड़ गए और उनके प्रयासों के बावजूद वे मैच में वापसी नहीं कर सके। गुहेन ने लगातार अपनी रणनीति पर टिके रहते हुए भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया। पूरे मैच के दौरान लक्ष्य की बॉडी लैंग्वेज और फुटवर्क में आत्मविश्वास की कमी साफ नजर आई। इस हार के साथ फ्रेंच ओपन में भारत की उम्मीदों को शुरुआती झटका लगा।
पिछले हफ्ते हराए थे गुहेन को
दिलचस्प बात यह है कि पिछले हफ्ते ही लक्ष्य सेन ने इसी आयरिश खिलाड़ी को तीन गेमों में हराया था। उस जीत के बाद उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इस बार परिणाम पूरी तरह उल्टा रहा। खेल विश्लेषकों का मानना है कि लक्ष्य की शॉट चयन में अस्थिरता और गलतियों ने मैच का रुख बदल दिया। हालांकि टूर्नामेंट अभी लंबा है, लेकिन इस शुरुआती हार से उनके आत्मविश्वास पर जरूर असर पड़ सकता है।