एसएसपी ने पुलिस परिवारों संग मनाई दीपावली, बच्चों को बांटे उपहार; वृद्ध माताओं के बीच जाकर भी बांटी खुशियां
.jpg)


इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दंपत्ति ने दीपावली के शुभ अवसर पर मूंगा देवी मुक्ता महिला आश्रम, पटेलनगर पहुँचकर वहाँ निवासरत वृद्ध माताओं को भी भेंट दी। उन्होंने माताओं को मिठाई एवं उपहार भेंट किए और उनसे आत्मीय बातचीत कर उनके स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं दीर्घायु की कामना की।
डॉ. नीलम राय वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ तभी पूरा होता है जब हम समाज के हर वर्ग के साथ अपनी खुशियाँ बाँटे। उन्होंने वृद्धजनों को समाज की अमूल्य धरोहर बताते हुए उनके आशीर्वाद को संबल बताया। आश्रम की वृद्ध माताओं ने भी एसएसपी दंपत्ति की इस मानवीय पहल की सराहना की और उन्हें आशीर्वाद दिया। उपहार, मिठाई और आत्मीय संवाद के माध्यम से पुलिस लाइन और आश्रम दोनों जगह उल्लासपूर्ण वातावरण में दीपोत्सव मनाया गया।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !