मेरठ। मेरठ में ऊर्जा राज्यमंत्री के नाम पर युवकों ने सीसीएसयू के छात्रों को पुलिस के सामने जमकर पीटा। इसके बाद मंत्री समर्थकों ने छात्रों से सड़क पर नाग रगड़वाई और माफी मंगवाई। पुलिस सबकुछ मूक दर्शक बनी देखती रही।
मामला मेडिकल थाना क्षेत्र के तेजगढ़ी स्थित होटल का है। जहां पर खाना खा रहे छात्रों की कार हटाने को लेकर ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर के समर्थक बताने वाले युवकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद राज्यमंत्री के समर्थकों ने सीसीएसयू के छात्रों को जमकर पीटा। पुलिस की मौजूदगी में छात्रों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया। इसको लेकर सीसीएसयू के छात्रों में रोष है। घटना के दौरान पुलिस की मौजूदगी के बावजूद आरोपियों ने छात्रों से सड़क पर नाक रगड़वाई और गालियां दीं। घटना ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर के कार्यालय के नीचे होटल में हुई। जहां पर होटल में चार युवक खाना खा रहे थे। जो कि एक कॉलेज के छात्र बताए गए। तभी कुछ अन्य युवकों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। कहासुनी का कारण गाड़ी हटाने को लेकर बताया जा रहा है।
मंत्री के नाम का इस्तेमाल और मारपीट आरोप है कि विवाद बढ़ने पर दूसरे पक्ष के युवकों ने खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री का करीबी बताया और धमकाने लगे। इसके बाद बात मारपीट तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन आरोपियों ने उनकी उपस्थिति के बावजूद छात्रों को सड़क पर नाक रगड़वाई और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया।
पुलिस की भूमिका पर सवाल इस घटना ने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। पुलिस मूकदर्शक बनी रही और आरोपियों को रोकने या कार्रवाई करने में नाकाम रही। इस तरह के व्यवहार को गुंडागर्दी के रूप में देखा जा रहा है। वहीं एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।